चुनावी रंजिश में दो पक्षों में चले लाठी डंडे, 6 जख्मी
Shahjahnpur News - खुदागंज क्षेत्र के गांव सूथा में पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर मंगलवार शाम दो पक्ष आमने सामने आ...
खुदागंज क्षेत्र के गांव सूथा में पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर मंगलवार शाम दो पक्ष आमने सामने आ गए, जिसके बाद दोनों में गली गलौज के साथ कहासुनी शुरू हो गई, कहासुनी के साथ ही दोनों पक्षों में लाठी डंडे भी चले। इस मारपीट में दो पक्षों से लगभग 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने अभी तक 10 लोगों को हिरासत में लिया है, साथ ही दोनों पक्षों से घायल हुए कृष्णपाल एवं रूप सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। थाना अध्यक्ष वकार अहमद खान ने बताया कि किसी पक्ष द्वारा अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर प्राप्त होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।