फ्राड रोकने के लिए टेक्नोलाजी नेटवर्क को मजबूत कर रही स्टेट बैंक : खन्ना
Shahjahnpur News - भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार खन्ना ने कहा कि देश में डिजिटल लेनदेन पर होने वाली धोखाधड़ी की घटनाएं काफी कम...
भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार खन्ना ने कहा कि देश में डिजिटल लेनदेन पर होने वाली धोखाधड़ी की घटनाएं काफी कम हैं। ऐसी घटनाएं उन लोगों के साथ होती हैं, जिन्हें टेक्नालाजी के बारे में जानकारी नहीं है। बैंकों के फ्राड को रोकने के लिए बैंकों के नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा। ग्राहकों को भी जागरूक रहने की जरूरत है।
मंगलवार को एक दिवसीय भ्रमण पर आए मुख्य महाप्रबंधक अजय खन्ना ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए स्टेट बैंक के कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा कि डिजिटल के जरिए होने वाले फ्राड को रोकने को बैंकों के प्रयास जारी है। जिन बैंकों में ऐसी वारदातों की शिकायत आती हैं, उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाती है। उन्होंने एटीएम से रुपये निकालते समय सावधानी बरतने पर जोर दिया। कहा कि योनो एप के जरिए एटीएम से कैश निकालें।
खन्ना ने लॉकडाउन के समय स्टेट बैंक की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद बाजार में कैश नहीं था, ऐसे समय में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बैंक ने बेहतर काम किया। पूरे विश्व में साढ़े पांच लाख लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान की। किसानों की इनकम को दोगुना करने के लिए डेयरी, फिश फार्मिंग, महिलाओं की आजीविका सुधारने के लिए बैंक काम कर रहा। उसके लिए नाबार्ड के साथ मिलकर प्रोजेक्ट शुरू करने का प्रयाास किया जा रहा। मुख्य महाप्रबंधक ने निजीकरण से स्टेट बैंक पर कोई फर्क नहीं पड़ने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक के 23 प्रतिशत मार्केट में शेयर हैं। कुछ प्राइवेट बैंकों के प्राइवेट सेक्टर में जाने बैकिंग क्षेत्र पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बैंकों द्वारा लोन नहीं दिए जाने के सवाल पर खन्ना ने कहा कि लोन का आवेदन करने वाले अपनी दक्षता प्रदर्शित नहीं करते। बैंकों में 50 हजार का लोन एक प्रार्थना पत्र पर मिल जाता है। आवेदक को लोन लेकर क्या व्यवसाय करना है? यह स्थिति स्पष्ट होना चाहिए।
11 मेधावी कन्याओं को साइकिल उपहार में भेंट की
-लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक अजय खन्ना ने अपनी पत्नी माधवी खन्ना के साथ मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। माधवी खन्ना ने बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुना। इसके बाद कैंट स्थित नालंदा स्कूल ऑफ एस्सैलेंसी में कार्यक्रम में शिरकत की। छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। इस बीच माधवी खन्ना ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 11 बालिकाओं को साइकिल उपहार में भेंट की। विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए स्कूल में पौधे भी रोपे। माधवी खन्ना ने हनुमत धाम परिसर में दिव्यांग को इलेक्ट्रानिक छड़ी का वितरण किया।
राज्यपाल अवार्डी शिक्षिका को किया सम्मानित
=मुख्य महाप्रबंधक अजय खन्ना ने दोपहर में टाउन हाल स्थित स्टेट बैंक का भ्रमण किया। क्षेत्रीय प्रबंधक नवीन मिश्रा व अन्य अधिकारी व कर्मचारियों से मुलाकात की। शाखा प्रबंधक विनीत गुप्ता से बैंक की प्रगति के बारे में जाना। इस बीच उत्कृष्ट और अद्वितीय सेवाओं के लिए राज्यपाल अवार्डी सुखमीत कौर को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने कार्यालय परसर में प्याऊ का लोकार्पण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।