Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरSS College Signs MoU with Bhutan s Norbuling Rigter College for Educational Exchange

नोरबुलिंग कॉलेज भूटान से एसएस कॉलेज का हुआ एमओयू साइन

एसएस कॉलेज के वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डा. अनुराग अग्रवाल भूटान में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शामिल होकर लौट आए। उन्होंने नोरबुलिंग रिग्टर कॉलेज के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 1 Sep 2024 04:39 PM
share Share

एसएस कॉलेज के वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष और उपप्राचार्य डा.अनुराग अग्रवाल भूटान में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में भाग लेकर वापस लौट आए हैं। उन्होंने भूटान में नोरबुलिंग रिग्टर कॉलेज पारो के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए। इस पारस्परिक समझौता पत्र के तहत एसएस कॉलेज और नोरबुलिंग कॉलेज मिलकर ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में विभिन्न शैक्षिक एवं संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सकेंगे । एसएस कॉलेज के छात्र विदेशी शिक्षण अनुभव लेने भूटान जा सकेंगे और भूटान के छात्र एसएस कॉलेज की शैक्षिक सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। दोनों कॉलेज मिलकर अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कर सकेंगे। साथ ही अल्पअवधि के लिए शिक्षकों का आदान-प्रदान भी संभव हो सकेगा। इस एमओयू के तहत एसएस कॉलेज द्वारा 26 दिसंबर से 1 जनवरी के मध्य एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन भूटान में प्रस्तावित किया गया है। एमओयू पर हस्ताक्षर करने से पूर्व डा.अग्रवाल ने कॉन्फ्रेंस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर बोलते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नेचुरल इंटेलिजेंस की सहायक है। इसका प्रयोग प्राकृतिक बुद्धिमत्ता को बढ़ाने और उसे तेज करने में किया जाना चाहिए, किंतु वर्तमान छात्र कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आश्रित होते जा रहे हैं। जिससे छात्रों की बौद्धिक तीक्ष्णता और स्मरण शक्ति में कमी आने का खतरा है। छात्रों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता तकनीक का प्रयोग केवल अपने ज्ञान ,कौशल और क्षमताओं को बढ़ाने में करना चाहिए। डा.अग्रवाल की स्वदेश वापसी पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता चिन्मयानंद ने उन्हें आशीर्वाद दिया तथा सचिव डा. एके मिश्रा, प्राचार्य डा.आरके आजाद, शिक्षकों ने बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें