जावर खास न्याय पंचायत ओवरआल बनीं चैंपियन
तिलहर में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। विजेता छात्रों को एसडीएम जीत सिंह ने पुरस्कार दिए। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ खेलकूद में रुचि रखने के लिए प्रेरित...
तिलहर। बीआरसी पर परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। विजेता छात्रों को एसडीएम जीत सिंह के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। एसडीएम जीत सिंह ने प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रहना चाहिए। इसके लिए बच्चे खेलकूद मे जरूर रुचि रखें। कम्पोजिट पलिया पट्टी के बच्चों से शानदार सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। बीईओ अजय कुमार ने कहा कि प्रतियोगिताओं से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष आनंद गंगवार ने कहा कि मानसिक विकास के लिए छात्र खेलकूद प्रतियोगिताओं के हिस्सा लें। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत चावरखास ओवर आल चैंपियन रहा। इस दौरान बृजमोहन यादव, महेश्वर सिंह, प्रदीप कुमार, अशोक कुमार, उदय प्रताप सिंह, व्यास मुनि, अरविंद वर्मा, रेनू कुशवाहा, धर्मेन्द्र गंगवार, सागर गुप्ता, खुशबू शर्मा, राजीव यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।