स्मार्ट मीटर लगाने में पकड़ी गड़बड़ी, कार्रवाई
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी की अनियमितताओं के कारण बिजली निगम के अधिकारियों को लगातार शिकायतें मिल रही हैं। अधिकारियों के निरीक्षण न करने के कारण उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना करना...
शाहजहांपुर। बिजली निगम में कितनी भी पारदर्शिता तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए जा रहे हो, लेकिन स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी अधिकारियों के साथ को ठेंगा दिखा कर कार्य कर रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बिजली निगम ने करोड़ों रुपए का टेंडर कर कार्य शुरू किया है। कहीं भी कुछ गड़बड़ी न हो उसके लिए बिजली निगम के अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए जाते हैं, लेकिन अधिकारियों की व्यस्तता के कारण निरीक्षण दूर की बात कोई कर्मचारी देखने भी नहीं जाता है। जिससे स्मार्ट मीटर लगा रही कंपनी के कार्यों की तमाम शिकायतें निगम के अधिकारियों को प्राप्त होती रही हैं। कई बार उपभोक्ताओं के परिसर पर मीटर लगाने के नाम पर रुपए लेने, आर्मर्ड केवल न लगाने संबंधित कई गंभीर शिकायतें थी। रविवार को मीटर विभाग के एक्सईएन सुभाष चंद्र ने लोदीपुर स्थिति मोहल्ले में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुराने मीटर हटाकर नए लगाए गए स्मार्ट मीटर को चेक किया। सीलिंग देखी, जिसमें गड़बड़ी मिली। उपभोक्ता रामकिशोर के मकान पर लगाए गए मीटर में नई केबल नहीं लगाई गई, जबकि सीलिंग पर उपभोक्ता के मीटर के साथ केबल चढ़ी थी। वहीं उपभोक्ता रामकुमारी के मकान पर मीटर लगा दिया गया तथा सीलिंग नहीं भरी गई। इसी तरह रामचंद्र के मकान पर लगाए गए स्मार्ट मीटर के साथ सीलिंग में रीडिंग नहीं पड़ी तीज, जबकि लोड पड़ा हुआ था। एक्सईएन ने उतारे गए मीटर को चेक किया, जिसमें कई मीटर की सील टूटी पाई गईं। एक्सईएन सुभाष कुमार ने मामले में रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी है। बता दें कि इससे पहले कंपनी के कार्यों में घपले की जानकारी मिलते ही एक्सईएन ने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।