Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsSmart Meter Installation Issues Cause Chaos in Shahjahanpur

कम नहीं हो रही स्मार्ट मीटर की शिकायतें

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान कई अनियमितताएं सामने आई हैं। उपभोक्ताओं ने गलत रीडिंग, बिल में गड़बड़ी और मीटर फीडिंग में त्रुटियों की शिकायत की। इस कारण उपभोक्ताओं का हंगामा बढ़ गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 2 Jan 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on

शाहजहांपुर, संवाददाता। बिजली निगम में स्मार्ट मीटर लगाना बिजली निगम के अधिकारियों के सिरदर्द बन गया है। स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान इंटली स्मार्ट कंपनी के कर्मियों द्वारा कई तरह की गंभीर अनियमिताएं पाई गईं, जिसको लेकर अब बिजली निगम के दफ्तरों में आए दिन उपभोक्ताओं का हंगामा होता रहता है। कहीं उपभोक्ताओं को दी गई सीलिंग पत्र पर रीडिंग नहीं चढ़ी, तो कहीं गलत रीडिंग बनाकर भेज दी, तो कहीं फीडिंग में गड़बड़ी की गई। जिले के बहादुरगंज, गोविंदगंज सहित अन्य जगहों पर उपभोक्ताओं की भीड़ रहती है। गुरुवार को सब डिवीजन रोजा में स्मार्ट मीटर लगवाने वाले उपभोक्ताओं के बिल में गड़बड़ी तथा सीलिंग पत्र में सही रीडिंग न भरने के कारण करीब डेढ़ घंटा उपभोक्ताओं का हंगामा होता रहा। अपनी समस्या रखते हुए उपभोक्ताओं ने कहा कि मीटर लगाने के बाद उनका मीटर फीड नहीं किया गया, तथा मीटर रीडिंग भी स्पष्ट नहीं डाली गई। जिस कारण बिल हजारों में पहुंच गया। वहीं अन्य कई उपभोक्ताओं ने समस्या बताते हुए मीटर लगाने में गड़बड़ी की शिकायत की है। कई उपभोक्ताओं ने बताया कि पुराने केबल पर नया मीटर लगा दिया गया। उन्हें नई केबल नहीं दी गई। एसडीओ सीपी जायसवाल ने सभी की समस्याओं को सुनते हुए शांत किया तथा निस्तारण के लिए दो दिनों का समय भी दिया। वहीं मीटर लगाने में गड़बड़ी लगाने वाली कंपनी में हड़कंप मचा हुआ है। कंपनी के कर्मियों ने मीटर लगाना बंद कर दिया। जिससे अब और पेंडेंसी बढ़ गई है। एसडीओ सीपी जायसवाल ने बताया कि स्मार्ट मीटर की सीलिंग में रीडिंग सही नहीं होने की शिकायतें रही हैं। कई उपभोक्ताओं की गड़बड़ी सामने आने पर कंपनी पर कार्रवाई करने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर लिखा है। एसई जेपी वर्मा ने बताया कि उपभोक्ताओं को बिना किसी परेशानी के सही कार्य कराने के लिए एक्सईएन को जिम्मेदारी दी गई है। एक्सईएन नियमित निगरानी बनाते रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें