हमारा राष्ट्रीय धर्म प्रत्येक धर्म से ऊपर है
सिंधौली के मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर में ग्राम प्रधान अनिल कुमार गुप्ता ने जेपी पब्लिक स्कूल के बच्चों व टीचरों के साथ मिलकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत झंडे बांटे। उन्होंने ग्राम वासियों से...
सिंधौली। मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर के ग्राम प्रधान अनिल कुमार गुप्ता ने जेपी पब्लिक स्कूल के बच्चों व टीचर के साथ मिलकर ग्राम की गलियों में बैंड बाजे व राष्ट्रीय गीत के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत झंडे बाटे एवं सभी ग्राम वासियों से निवेदन किया कि हर छत पर हमारा तिरंगा लहराये। ग्राम प्रधान ने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत में वैसे ही प्रत्येक खंबे पर, नल पर ,गेट पर अन्य सार्वजनिक स्थानों पर तिरंगा स्थाई रूप से बना हुआ है। जेपी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या हिना खांन ने सभी बच्चों से कहा कि हमारा राष्ट्रीय धर्म प्रत्येक धर्म से ऊपर है, इसलिए सबसे पहले राष्ट्रीय धर्म। कार्यक्रम में शिक्षिका लक्ष्मी गुप्ता, संध्या पांडे, मंजू, देवीना गुप्ता, शिप्रा श्रीवास्तव, प्रभा व बच्चे मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।