गणेश पूजन के साथ हुआ श्री जनता रामलीला मेले का शुभारंभ

तिलहर में श्री जनता रामलीला मेले का शुभारंभ गणेश पूजन के साथ हुआ। मेले की कमेटी ने हवन कर भगवान गणेश की पूजा की। बाद में भगवान श्रीराम की पूजा की गई। 23 अक्टूबर को श्री राम बारात और 28 अक्टूबर को लंका...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 20 Oct 2024 10:59 PM
share Share

तिलहर। पोटरगंज श्री जनता रामलीला मेले का गणेश पूजन के साथ शुभारंभ हुआ। मेला कमेटी के लोगों ने हवन पूजन कर भगवान गणेश को नमन कर मेले का शुभारंभ कराया। करवा चौथ के दिन श्री जनता रामलीला मेला कमेटी के लोगों ने सबसे पहले भगवान गणेश स्वरूप झांकी का पंडित नवनीत शर्मा के सानिध्य में पूजन किया। हवन में कमेटी के अध्यक्ष नीरज गुप्ता, महामंत्री पंकज गुप्ता, प्रबंधक कमलेश कुमार गुप्ता पप्पू, कोषाध्यक्ष नीलेश गुप्ता, मेला प्रभारी सौरभ गुप्ता रवि सहित कमेटी के लोगों ने आहुति दी और मेला सकुशल होने की मनौती मांगी। भगवान गणेश के पूजन के बाद भगवान श्रीराम का पूजन हुआ और इसके बाद रामलीला तथा रासलीला का शुभारंभ किया गया। महामंत्री पंकज गुप्ता ने बताया कि 23 अक्टूबर को धूमधाम के साथ नगर में श्री राम बारात निकाली जाएगी। 28 अक्टूबर को लंका दहन एवं 4 नवंबर को रावण वध का मंचन किया जाएगा। इस दौरान सुशील बाबू गुप्ता बबलू, विधायक प्रतिनिधि आशुतोष सिंह, मोहित गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, सुनील गुप्ता हंस, संजय गुप्ता, जगदीश गुप्ता, अनुज तोमर, मुदित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें