बेव सीरीज दस्ताने ए मोहल्ला की शूटिंग 20 दिन तक चलेगी
शाहजहांपुर में 13 नवम्बर से हिंदी बेव सीरीज 'दस्ताने ए मोहल्ला' की शूटिंग चल रही है। यह फैमिली ड्रामा 1990 दशक की कहानी पर आधारित है। इसमें दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, बरेली के कलाकार शामिल हैं। शूटिंग 20...
शाहजहांपुर। जनपद में 13 नवम्बर से हिंदी बेव सीरीज दस्ताने ए मोहल्ला की शूटिंग चल रही है। शूटिंग के सीन महानगर के कई स्थानों पर शूट किए जा रहे हैं। इसमें दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, बरेली सहित जनपद के भी कलाकर शामिल हो रहे हैं। बेव सीरीज का निर्देशन सूर्यकांत व निर्माता मोहम्मद इकबाल अहमद है। वेब सीरीज एक फैमिली ड्रामा पर आधारित है। इसमें शहर के कलाकारों में शमीम आजाद, शाश्वत सुदर्शन,आयरा,अमित मिश्रा शामिल हैं। सीरीज में बहुल, मेघाली, राहुल, मनीषा सोनी, कैलाश बाजपेयी कुंदन, विशाल, दीपक, धीरेंद्र,रेनू,सत्यम, आकांक्षा की बड़ी भूमिका है। वेब सीरीज में कैमरामैन व राइटर धर्मेंद्र सिंह सिसौदिया है, जोकि जनपद के है। फिल्म निर्माता इकबाल ने बताया कि उक्त शूटिंग 20 दिन तक चलेगी। शूटिंग में अब तक पक्का पुल,भारद्वाज कालोनी, केरुगंज, हनुमतधाम, ओसीएफ एरिया के सीन कैमरे में कैद हो चुके हैं। वेब सीरीज 1990 दशक की कहानी पर बनी हुई है। इसमें टैक्नीशियन मुंबई, दिल्ली व लखनऊ से काम कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।