बाइक सवारों ने मीटर रीडर को मारी गोली
Shahjahnpur News - जलालाबाद के मोहल्ला गौसनगर में आरिफ़ के बेटे यामिन को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। यामिन बिजली के बिल का वितरण कर रहा था, तभी पुरानी रंजिश के चलते हमला हुआ। गंभीर हालत में उसे सीएचसी भर्ती कराया...

जलालाबाद। मोहल्ला गौसनगर निवासी आरिफ़ के बेटे यामिन को बाईक सवार बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलने पर कोतवाल प्रदीप कुमार रॉय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, मामले की जांच पड़ताल की, जिसके बाद घायल को सीएचसी भर्ती कराया गया। गंभीर हालत में चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बताया जाता है कि यामिन मोहद्दीनपुर में बिजली के बिल की रीडिंग के अनुसार बिल का वितरण करते हैं, उसी दौरान मोहद्दीपुर में बाईक सवार तीन बदमाशों में एक बदमाश में पुरानी रंजिश को लेकर गोली मारकर फरार हो गए। गोली लगने के कारण यामिन घायल होकर मौके पर गिर कर घायल हो गया। ग्रामीणों की पुलिस की घटना की जानकारी दी, इसके बाद पुलिस ने घायलों की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।