Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsShahjahanpur Traders Demand Action on Civic Issues from Nagar Nigam

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जनहित मुद्दों को लेकर निगम में उठाई आवाज

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने नागरिकों और व्यापारियों की समस्याओं को लेकर नगर निगम में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नालों का निर्माण, बाजारों में पेयजल व्यवस्था, फॉगिंग और नियमित सफाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 5 May 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जनहित मुद्दों को लेकर निगम में उठाई आवाज

शाहजहांपुर,संवाददाता। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला एवं महानगर इकाई ने जनहित समस्याओं व बाजारों में व्यापारियों वभ नागरिकों की समस्याओं को लेकर नगर निगम में पहुंचकर आवाज उठाई। तत्पश्चात 4 सूत्रीय समस्याओं से संबधित एक ज्ञापन अपर नगर आयुक्त एसके सिंह को सौंपा गया। दिए ज्ञापन में बताया गया कि, नवादा इंदापुर अजीजगंज वार्ड संख्या 6 में नालों का निर्माण किया जाए, बहादुरगंज फव्वारें पर सौंदर्यकरण करने के लिए नगर आयुक्त को कई बार ज्ञापन दिया। उसके बाद भी अभी तक कोई भी कार्य नहीं कराया गया। बाजार में आने वाले ग्राहकों एवं राहगीरों के लिए पेयजल की व्यवस्था कराई जाए एवं बाजारों में फॉगिंग की व्यवस्था एवं नियमित सफाई कराई जाए।

ज्ञापन में दिए बिंदुओं के शीघ्र निस्तारण करने के लिए मांग की गई। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष नरेंद्र शुक्ला, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह गोल्डी, जिला महामंत्री प्रदीप गुप्ता, श्याम मोहन मिश्रा, राजीव गुप्ता, देवेश गुप्ता, सुनील मल्होत्रा, चमन तिवारी, अनुभव द्विवेदी, रोहित कनौजिया, आरके श्रीवास्तव, अंकित, अतुल गुप्ता, अनुपम सक्सेना,देवी मेहता, सुमित वर्मा, सुरेश कश्यप, सनी कपूर सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें