Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरShahjahanpur School Honors Students for Patriotic Dance Performance on Independence Day

देशभक्ति पर आधारित सामूहिक नृत्य करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया

शाहजहांपुर के डा. सुदामा प्रसाद बाल विद्या मन्दिर कन्या इण्टर कालेज में स्वतंत्रता दिवस पर गांधी भवन प्रेक्षागृह में देशभक्ति पर आधारित सामूहिक नृत्य प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को विद्यालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 24 Aug 2024 11:05 AM
share Share

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के डा. सुदामा प्रसाद बाल विद्या मन्दिर कन्या इण्टर कालेज में स्वतंत्रता दिवस पर गांधी भवन प्रेक्षागृह में देशभक्ति पर आधारित सामूहिक नृत्य प्रदर्शन करने वाली छात्राओं अनुकृति, वृन्दा, आहाना, शगुन, अनुष्का, कौशिकी, संजना, शैलजा, वंशिका, कनक, सीनू, दिव्या, उपासना, अलंकृता को विद्यालय प्रबन्धतंत्र द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। नीलम सक्सेना एवं मधुमिता डे के निर्देशन पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समारोह में उक्त छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सन्तोष कुमार पाण्डेय ने छात्राओं को अध्ययन करने के साथ ही सह-पाठ्यक्रमीय क्रियाओं में प्रतिभाग करने का परामर्श दिया। प्रधानाचार्या डा. राखी मिश्रा ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्र-छात्राओं की बहु-आयामी विकास में सहायक होते हैं। कार्यक्रम में मंजरी यादव, रीतू अरोड़ा, राम औतार शर्मा, दीप शिखा, टीना ग्रोवर,सुमित्रा कुमारी, नीता श्रीवास्तव, प्राची त्रिवेदी आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख