महाकुंभ जाने वाली बसों में बजेगी राम धुन, कंडक्टर भक्तों से बोलेंगे राम-राम
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर रोडवेज विभाग महाकुंभ के लिए विशेष तैयारी कर रहा है। 103 बसों को भगवा रंग में रंगा जा रहा है, जो राम धुन सुनाएंगी। बस के ड्राइवर और कंडक्टर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सभी बसों में म्यूजिक...
शाहजहांपुर, संवाददाता। महाकुंभ को लेकर शाहजहांपुर रोडवेज विभाग अपनी बसों को भेजने के लिए विशेष तैयारी कर रहा है। बसों को भगवा रंग से रंगा गया है। साथ ही सफर के दौरान महाकुंभ भक्तों को राम धुन रोडवेज बसों में सुनाई देगी। साथ ही बस कंडक्टर भक्तों को राम-राम भी बोलेंगे। फिलहाल रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर को प्रशिक्षण देना भी शुरू हो गया है। क्षेत्रीय महाप्रबंधक राम प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया महाकुंभ मेले में भक्तों को ले जाने के लिए शाहजहांपुर रोडवेज से 103 बसों को रवाना किया जाएगा। बसों को रवाना करने से पहले बसों को भगवा रंग में रंगा जा रहा है। इसके अलावा सभी बसों में म्यूजिक सिस्टम लगाए गए हैं। यात्रा के दौरान सभी महाकुंभ भक्तों को सफर के दौरान बस में राम धुन सुनाई देगी। वहीं उनका कहना है कि राम धुन बजाने से यात्रा भी राममय हो जाएगी। महाकुंभ में जाने वाली सभी बसों में रिफ्लेक्टर, बैकलाइट दुरुस्त की जा रही। इसके अलावा बसों को ले जाने वाले स्टाफ को साफ सुथरी वर्दी में रहने और आई कार्ड गले में डालकर चलने के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।