बेटिकट पकड़े गए यात्रियों को लेकर सीआईटी और आरपीएफ में झड़प
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट यात्रियों को पकड़ने के बाद सीआईटी ने आरपीएफ को सौंपा। आरपीएफ ने जुर्माना जमा कराने की बात कहकर छोड़ दिया, जिससे विवाद बढ़ गया। करीब पांच घंटे तक दोनों विभागों में...
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की टीटीई साथ चेकिंग कर रहे सीआईटी ने स्टेशन पर बिना टिकट यात्रियों को पकड़ने के बाद आरपीएफ पुलिस को सौंपने ले गई, लेकिन आरपीएफ ने जुर्माना जमा कराने की बात कहकर छोड़ने को कह दिया। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। रविवार करीब दो बजे शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर एक जवान को रेलवे के प्लेटफार्म पर लेने आए कुछ लोगों के पास स्टेशन का टिकट नहीं था। सीआईटी तथा टीटीई ने बिना टिकट प्लेटफार्म आने का कारण पूछा तो सभी लोग नाराज हो गए। तथा सेना में भाई के होने की बात कहकर छोड़ने का दबाव बनाने लगे। सीआईटी ने सख्ती की तो बहस होने लगी। जिसके बाद सीआईटी ने सभी चारों युवकों पर कार्रवाई करने के लिए आरपीएफ के पास ले गई, लेकिन आरपीएफ पुलिस ने युवकों से जुर्माना जमा कराने की बात कहकर कार्रवाई करने से मना कर दिया। जिसके बाद सीआईटी तथा आरपीएफ में बहस होने लगी। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे। सीआईटी ने टीटीई को बुलाकर आरपीएफ से अपना विरोध किया। उधर आरपीएफ ने तमाम कानूनी बात कहते हुए कार्रवाई से मना कर दिया। करीब पांच घंटे तक आरपीएफ थाने में पंचायत होती रही, लेकिन कोई हल नहीं निकला। सीआईटी कार्रवाई कराने पर अड़े थे, लेकिन आरपीएफ ने कार्रवाई करने से मना करती रही। सीआईटी ने मामले की जानकारी सीएमआई तथा स्टेशन अधीक्षक को दी। मामला सुलझने के बजाय और उलझ गया। देर शाम टीटीई द्वारा पकड़े गए दो लोगों पर जुर्माना लगाकर सीआईटी ने चार्जशीट पर आरपीएफ ने एक व्यक्ति पर रेलवे एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कराया। आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर मदन सिंह ने बताया एक सीआईटी की चार्जशीट पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाने से जमानत दे दी है। बाद में मजिस्ट्रेट के पास पेश किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।