Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsShahjahanpur Prepares for Cold Wave DM Issues Directives for Shelters and Firewood

शीतलहर से बचाव को 5400 सौ कंबलों की खेप पहुंची

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में दिसंबर में ठंड और शीतलहर के मद्देनजर प्रशासन ने आमजन को ठंड से सुरक्षित रखने की तैयारी शुरू कर दी है। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था की गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 15 Dec 2024 11:22 PM
share Share
Follow Us on

शाहजहांपुर। दिसंबर में बढ़ती ठंड-शीतलहर के दृष्टिगत जिला प्रशासन की ओर से आमजन को ठंड से बचाव व सुरक्षित रखने के लिए धरातल पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में सभी नगर पालिका, नगर पंचायतों एवं नगर निगम में रैन बसेरों व अलाव की शुरुआत कर दी गई है। इसको लेकर निकायों में नगर आयुक्त, ईओ आदि अधिकारी व्यवसस्थाएं पर नजर रख रहे हैं। डीएम ने सख्त निर्देश दिए कि ठंड में किसी भी व्यक्ति को परेशानी न उठानी पड़ी। मौसम विभाग की ओर भी शीतलहर व ठंडक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। रविवार को मौसम में ठंडक महसूस की गई। शीतलहर चलने से लोगों ने घरों में हीटर का सहारा लिया। मौसम विभाग की रिपोर्ट मुताबिक न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें