चोरी का सामान को बेचने आए चोर गिरफ्तार
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर पुलिस ने दो महीने पहले हुई चोरी का खुलासा किया। पुलिस ने चोरों को पकड़ा जो चोरी का सामान बेचने आए थे। उनके पास से 43 हजार रुपये, तमंचा और कारतूस बरामद हुए। दोनों चोरों ने पहले मोहल्ला...
शाहजहांपुर, संवाददाता। थाना सदर बाजार पुलिस ने दो माह पूर्व हुई चोरी की घटना को खुलासा किया। चोरी कर छिपाए गए सामान को बेचने आए चोरों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोचा। कार्रवाई करते हुए दोनों को कोर्ट में पेश किया। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। 43 हजार रुपये के साथ उनके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया। एसपी राजेश एस के निर्देश पर जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी को अभियान चल रहा है। इसी क्रम में थाना सदर बाजार पुलिस टीम को कामयाबी मिली। पुलिस टीम ने शाहबाजनगर रोड पर चांदनी वाली पुलिया के पास घेराबंदी की। मुखबिर द्वारा इशारा देते की बन्द मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शमशेर आलम पुत्र मोहम्मद सय्यद निवासी ग्राम बाजिदपुर मियारी, थाना सराय रंजन, जिला समस्तीपुर, बिहार व योगेन्द्र पुत्र डालचन्द्र निवासी ग्राम चिमरावली, थाना जहांगीराबाद, जिला गौतमबुद्धनगर (नोएडा) को दबोचा। पूछताछ में दोनों ने बताया कि करीब दो माह पहले हम लोगों ने मोहल्ला सुभाषनगर में बंद मकान का ताला तोड़ रुपये, जेवर, मोबाइल, बर्तन एवं एलईडी टीवी चोरी की थी। जेवर व मोबाइल राह चलते लोगों को बेच दिया था। चोरी किए बर्तन एवं एलईडी टीवी को झाड़ियों में छिपा दिया था। आज हम लोग छिपाये हुए सामान को बेचने के लिए आए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।