Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsShahjahanpur Police Encounter Thieves Injured Arrested After Attempted Theft

मुठभेड़ में गोली लगने से चोर और सिपाही घायल, पांच गिरफ्तार

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में एसओजी, स्वाट टीम और पुलिस ने चोरों की घेराबंदी की। मुठभेड़ में सूरज राठौर और सिपाही नितिन घायल हुए। गिरफ्तार चोरों में अर्जुन, विष्णु, छोटू और पवन शामिल हैं। ये चोर 11 जनवरी को 440 केवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 18 Jan 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on

शाहजहांपुर, संवाददाता। एसओजी, स्वाट टीम, सर्विलांस सेल व रोजा थाने की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर उदियापुर नहर पटरी पर घेराबंदी की। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल चोर सूरज राठौर व सिपाही नितिन कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार की दोपहर पकड़े गए चोरों को एसपी सिटी संजय कुमार के समक्ष पेश किया, फिर सभी को कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया। एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि पकडे़ गए चोरों में अर्जुन , विष्णु गुप्ता निवासी कस्बा व थाना तिकुनिया जिला लखीमपुर खीरी, छोटू , पवन कुमार निवासी ग्राम कुरैना थाना निघासन जिला लखीमपुर खीरी व सूरज राठौर निवासी ग्राम उमरा थाना सिंगाई जिला लखीमपुर खीरी हैं। इन लोगों ने 11 जनवरी की रात रोजा के ग्राम जमुका स्थित 440 केवी पावर ग्रिड के स्टोर में नकब लगाकर ट्रांसफार्मर के उपकरण चोरी किए थे। चोरी में प्रयुक्त टाटा सफारी बरामद की गई। एसपी सिटी ने बताया कि सूरज राठौर व अर्जुन पर चोरी सहित अन्य धाराओं में करीब 13 मुकदमे दर्ज हैं। छोटू पर छह और विष्णु पर तीन व पवन पर नौ मुकदमे दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें