मुरादाबाद में विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए 175 पुलिसकर्मी रवाना
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में, पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने विधानसभा उपनिर्वाचन-2024 के लिए पुलिस बल को रवाना किया। 140 मुख्य आरक्षी और 35 महिला आरक्षियों सहित कुल 175 पुलिसकर्मियों को चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया है।...
शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश एस द्वारा विधानसभा उपनिर्वाचन-2024 हेतु चुनाव कराने हेतु पुलिस बल को झंडी दिखाकर जनपद मुरादाबाद के लिए रवाना किया गया। इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक द्वारा चुनाव ड्यूटी के लिए पुलिस लाइन पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। बता दें कि जनपद शाहजहांपुर से चुनाव ड्यूटी हेतु 140 मुख्य आरक्षी/आरक्षियों व 35 महिला आरक्षी कुल 175 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस पार्टियों को रवाना करने से पहले पुलिस लाइन स्थित मीटिंग हॉल में कर्मियों को एकत्र करके चुनाव आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों से अवगत कराया। अनुशासन में रहकर अपनी-अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा के साथ करने हेतु हिदायत दी गयी। जिससे कि निष्पक्ष व निर्विघ्न मतदान संपन्न हो सके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रतिसार निरीक्षक अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।