लक्ष्य से अधिक करें बसंतकालीन गन्ना बोआई : जितेंद्र
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में बसंतकालीन गन्ना बोआई का रकबा बढ़ाने के लिए जिला गन्ना अधिकारी ने योजना बनाई है। जिले की सभी चीनी मिलों में निर्धारित लक्ष्य से अधिक बुआई कराने का लक्ष्य रखा गया है। जिला गन्ना अधिकारी...

शाहजहांपुर, संवाददाता। बसंतकालीन गन्ना बोआई का रकबा बढ़ाने के लिए जिला गन्ना अधिकारी की ओर से प्लान तैयार कर लिया गया है। जिले में सभी पांचों चीनी मिल में निर्धारित लक्ष्य से अधिक बोआई कराने की योजना तैयार करते हुए जिला गन्ना अधिकारी ने जिले के सभी एससीडीआई साथ बैठक करते हुए बुआई का लक्ष्य बढ़वाने को कहा है। जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र मिश्रा ने जिले के तिलहर तथा खुदागंज इलाके में कई गांव में जन चौपाल कर बसंतकालीन गन्ने की बोआई के बारे में जानकारी दी। रोजा क्षेत्र के ग्राम बिलंदापुर में जिला गन्ना अधिकारी की ओर से बैठक की गई। किसानों के साथ बैठक में बसंतकालीन गन्ना बुआई की जानकारी देते हुए कहा कि सभी किसान क्षेत्र में गन्ने की प्रजाति कोशा 0118, कोशा 15023 प्रजाति की बुवाई। बुआई के साथ संतुलित खाद उर्वरक, कीट रोग नियंत्रण, पैड़ी प्रबंधन, कृषि यंत्र, बेसिक कोटा, सप्लाई, दूरी पर बुवाई, गहरी जुताई, दो आंख के टुकड़े की बुवाई, भूमि व बीज़ उपचार सहित कई तरह की जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।