Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरShahjahanpur Meeting on RTE Admissions Focus on Increasing Enrollment for Underprivileged Children

आरटीई में अधिक बच्चों के दाखिले कराएं अभिभावक: बीएसए

शाहजहांपुर में बीएसए दिव्या गुप्ता ने खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें आरटीई के अंतर्गत बच्चों के अधिक एडमिशन पर जोर दिया गया। एक दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे ताकि गरीब बच्चों को निजी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 10 Nov 2024 11:03 PM
share Share

शाहजहांपुर। परिषदीय स्कूलों में बच्चों के डीबीटी को लेकर प्रगति तथा आरटीई के अंतर्गत बच्चों के आवेदन कराने को लेकर कार्यालय में बीएसए दिव्या गुप्ता ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से आरटीई के अंतर्गत बच्चों के अधिक एडमिशन कराने पर जोर रहा। आरटीई के अंतर्गत निजी स्कूलों में बच्चों के दाखिले को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने अभी से तैयारी कर दी है। जनपद के गरीब तबके के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले उसके लिए निजी स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए एक दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। बीएसए दिव्या गुप्ता ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा कि इस बार बच्चों से अधिक आवेदन कराए। बीएसए ने बाद में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल के सापेक्ष इस बार कई गुना अधिक आवेदन बढ़ाने हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल आरटीई के अंतर्गत 2306 आवेदन हुए थे, जिसके सापेक्ष 1111 बच्चों को स्कूल आवंटित किए गए थे। जिसमें 974 बच्चों ने निजी स्कूल में प्रवेश लिया था। वहीं इस साल नए और स्कूलों को जोड़ा गया है। इस बार आरटीई के अंतर्गत अधिक बच्चों के आवेदन कर निजी स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए 836 स्कूलों की मैपिंग की गई है। पहले से छूटे हुए मुमुक्षु आश्रम के एसएसएमवी स्कूल को भी जोड़ा गया है। बता दें कि आरटीई के अंतर्गत निजी स्कूलों में बच्चों के दाखिला के लिए 25 फीसदी सीटें शासन द्वारा आरक्षित की गई हैं। जिससे गरीब तबके के बच्चों को भी दाखिला मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें