Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरShahjahanpur Land Fraud Case Family Accuses Gang of Murder and Forgery

संपत्ति हड़पने को कराया फर्जी बैनामा, 9 लोगों पर केस दर्ज

शाहजहांपुर में सुरैया ने मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें उन्होंने कई लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके पिता की भूमि को हड़पने के लिए फर्जी मुख्तारनामा बनवाया। मामले में पिता की हत्या भी की गई है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 22 Nov 2024 11:15 PM
share Share

शाहजहांपुर। चौक कोतवाली में मोहल्ला मदराखेल की सुरैया ने मुकदमा दर्ज कराया। कांट के भानपुर गांव की अंसरी बेगम, ईशान, जीशान, मोहल्ला रंगमहला के अजीम, तिलहर के धन्योरा के अलजिंदर सिंह, कांट के पिपरौल के विनोद, मोहल्ला जियाखेल के संजय रोजा केलोदीपुर के इश्तियाक, मोहल्ला महमंद जंगला के साजिद को नामजद कराया। बताया कि उक्त लोगों ने आपस में सांठगांठ कर पिता की भूमि को हड़पने की नियत से फर्जी मुख्तारनामा सन 2015 मे तहसील शाहबाद में करा लिया। यह सभी बार्डर गैंग के सक्रिये सदस्य हैं। जानकारी होने पर जुलाई माह में पिता ने मुख्तारनामा निरस्त करा दिया। अंसरी बेगम ने फर्जी मुख्तारनामा पर बलजिंदर के नाम भूमि का बैनामा कर दिया। जानकारी होने पर पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई। मुकदमे में दौरान विपक्षियों ने पिता की हत्या कर दी। इस साल सांठगांठ कर काकरकुंड स्थित भूमि का दाखिल खारिज करा लिया। फिर उसे निरस्त करा दिया। इसी दौरान उसे मारने की धमकी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें