Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsShahjahanpur Jail Celebrates Kumbh Festival with Sacred Water Ceremony

जेल में बंदियों ने संगम के जल से किया स्नान

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर जिला जेल में महाकुंभ पर्व पर प्रयागराज संगम से पवित्र जल मंगवाया गया। जेल के बंदियों ने पूर्ण विधि विधान के साथ पवित्र जल में स्नान किया। एक बड़ा कुंड तैयार किया गया, जिसमें जलापूर्ति की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 22 Feb 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
जेल में बंदियों ने संगम के जल से किया स्नान

शाहजहांपुर,संवाददाता। शाहजहांपुर जिला जेल में महाकुंभ के पावन पर्व पर प्रयागराज संगम तट से पवित्र जल मंगवाया गया। पूर्ण विधि विधान एवं मंत्र उच्चारण के साथ जेल में निरुद्ध बंदियों पवित्र जल में स्नान किया। स्टाफ को भेज कर प्रयागराज संगम तट से पवित्र जल मंगवाया गया था तथा कारागार के अंदर एक बड़ा कुंड तैयार किया गया, जिसे ट्राई कलर से पेंट करवा कर उसमें भूमिगत ऑटोमेटिक जलापूर्ति की व्यवस्था की गई। संगम तट से मंगाए गए पावन जल को एक बड़े सजे हुए घड़े में पवित्र स्थल पर सुरक्षित किया गया था, जिसको पूर्ण विधि विधान के साथ कंधे पर उठाकर पुष्प वर्षा करते हुए बड़े कुंड के पास ले जाया गया तथा वहां दीपोत्सव के बाद मंत्रों चारण के साथ जेल अधीक्षक मिजाजीलाल द्वारा पारंपरिक पोशाक में सभी अधिकारियों की उपस्थिति में कुंड में प्रवाहित किया गया और वहां पहले से ही मौजूद बंदी कपड़े उतार कर पवित्र स्नान करने के लिए तैयार खड़े थे। कैदियों द्वारा जय गंगा मां एवं जय भोलेनाथ के नारे लगाते हुए स्नान प्रारंभ किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें