Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरShahjahanpur ITI Invites Applications for Short-Term Courses in Hindi Typing and Truck Driving

रोजा आईटीआई में अल्प अवधि कोर्स के आवेदन शुरू

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहजहांपुर में हिंदी टंकण और ट्रक ड्राइविंग के अल्प अवधि के कोर्स के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 15 सितंबर तक हिंदी टंकण और 31 अगस्त तक ट्रक...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 27 Aug 2024 06:53 PM
share Share

रोजा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहजहांपुर में राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ से मान्यता प्राप्त संचालित अल्प अवधि के कोर्स हिंदी टंकड़ केवल महिला, और ट्रक ड्राइवर मे महिला और पुरुष दोनों के प्रशिक्षण को आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहजहांपुर के प्रधानाचार्य नागेंद्र सिंह ने बताया अल्प अवधि व्यवसायों में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान से हिन्दी टंकण के लिए 15 सितंबर तथा ट्रक ड्राईविंग के लिए 31 अगस्त तक प्रवेश आवेदन-पत्र प्राप्त कर समस्त प्रविष्टियों को पूर्ण करते हुए उक्त तिथि तक जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी को अपने समस्त शैक्षिक अभिलेख, चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी स्वास्थ प्रमाण-पत्र (केवल ट्रक ड्राईविंग कोर्स हेतु), आरक्षण प्रमाण-पत्र, 4 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ आदि प्रवेश आवेदन पत्र के साथ जमा करना होगा। संस्थान के कर्मचारी रविन्द्र कुमार से हिंदी टंकड तथा सतीश कुमार से ट्रक ड्राइवर के लिए आवेदन पत्रों को प्राप्त एवं जमा करने के लिए सम्पर्क कर सकते हैं। प्रवेश के लिए उपलब्ध रिक्त सीटों के सापेक्ष अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में अभ्यार्थियों का चयन मैरिट आधार पर किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी समय से अपना आवेदन संस्थान में जमा कराए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें