एचटी लाइन से निकली चिंगारी से होटल में लगी आग
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर जिले के बंडा कस्बे में एक होटल में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे व्यवसायी मनोज गुप्ता को लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ। आग में होटल का सारा सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों की...

बंडा, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के बंडा कस्बे में बीती रात एक भीषण हादसे ने स्थानीय व्यवसायी की वर्षों की मेहनत को पल भर में राख कर दिया। खुटार रोड स्थित साप्ताहिक बाजार मोड़ के पास मनोज गुप्ता के होटल में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया। होटल में रखा कोल्ड ड्रिंक, पनीर, मटर, आइसक्रीम और गिफ्ट आइटम सहित पूरा सामान जलकर खाक हो गया। होटल स्वामी मनोज गुप्ता के अनुसार कुछ दिन पहले ही उन्होंने कई लाख रुपए का गिफ्ट सामान लाकर दुकान में भरा था, जो इस हादसे में पूरी तरह नष्ट हो गया। पीड़ित का अनुमान है कि उसका करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। घटना रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है। चौराहे पर ड्यूटी कर रही पुलिस ने गश्त के दौरान आग की लपटें देखीं और तुरंत पीआरडी जवानों के माध्यम से होटल स्वामी को सूचना दी गई। जैसे ही सूचना मिली, मनोज गुप्ता अपने भाइयों के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन होटल का सारा सामान धू-धू कर जल चुका था। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि होटल के पास स्थित किराने की दुकान का मीटर, बल्ब, रॉड और बोर्ड भी जलकर राख हो गए। होटल मालिक ने घटना के पीछे हाई वोल्टेज विद्युत लाइन को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि होटल के ऊपर से गुजर रहे तारों से निकली चिंगारी की वजह से यह आग लगी। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दी। मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शासन को रिपोर्ट भेजने की बात कही है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। गनीमत रही कि आग समय रहते काबू में आ गई, वरना साप्ताहिक बाजार क्षेत्र का बड़ा हिस्सा इसकी चपेट में आ सकता था। होटल स्वामी मनोज गुप्ता ने प्रशासन से मांग की है कि उसे उचित मुआवजा दिया जाए ताकि वह फिर से अपने व्यवसाय को खड़ा कर सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।