ई-लॉटरी कार्यवाही 18 जनवरी को:डीएम
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में कृषि यंत्रीकरण योजना के लिए कार्यकारी समिति का गठन किया गया है। 2024-25 में अनुदान देने के लिए किसानों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। 18 जनवरी को विकास भवन सभागार में चयन...
शाहजहांपुर। कृषि यंत्रीकरण की योजना के लिए जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति का गठन किया गया है। अपर मुख्य सचिव कृषि के निर्देशन एवं कृषि निदेशालय द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि यंन्त्रीकरण की प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेन्ट आफ काप रेज्ड्यू पार्ट-3 एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन पार्ट-2 योजनानतर्गत 6 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 के मध्य की गई, बुकिंग पर अनुदान दिए जाने को किसानों का ई-लॉटरी के माध्यम से चयन किए जाने की कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने बताया कि 18 जनवरी को दोपहर 12 विकास भवन सभागार में ई-लॉटरी के माध्यम से चयन किए जाने की कार्यवाही होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।