एसई के निरीक्षण में अभियंता मिले अनुपस्थित
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में बिजली निगम के एसई जेपी वर्मा ने मीटर लैब का निरीक्षण किया, जहां सभी कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इस पर उन्होंने नोटिस जारी किया और अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पिछले दो...

शाहजहांपुर, संवाददाता। बिजली निगम में तमाम प्रयास कर लिए जाएं लेकिन कुछ अधिकारी व्यवस्था अपने अनुसार चलाना चाहते हैं। जिससे न सिर्फ विभागीय कार्य प्रभावित होता है, बल्कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण भी नहीं हो पाता है। मंगलवार को एसई जेपी वर्मा ने बहादुरगंज डिवीजन स्थिति मीटर लैब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता तथा जेई सहित सभी कर्मचारी अनुपस्थिति मिले। जिसके बाद एसई का पारा हाई हो गया। जांच पड़ताल करने पर पड़ोस के कमरे में ड्राइवर गुलजार अहमद बैठे थे। एसई ने जब गाड़ी चलाकर दिखाने को कहा तो गुलजार गाड़ी चलाकर दिखा सके। नाराज एसई जेपी वर्मा ने मीटर विभाग के एक्सईएन को नोटिस जारी लिखकर अनुपस्थिति कर्मियों पर कार्रवाई करने तथा गाड़ी न चला पाने पर कर्मी को दूसरी जगह स्थानांतरित करने के लिए पत्र लिखा। बता दें कि दो महीने में एसई द्वारा कई बार निरीक्षण किया जा चुका, लेकिन व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। एसई जेपी वर्मा ने बताया कि सहायक अभियंता के कार्यालय से गायब रहने की लगातार शिकायतें मिलती रही हैं। जिसके बाद निरीक्षण किया। अब आख्या आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।