Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsShahjahanpur Education Department Struggles with Digital Profiles for Children

बच्चों की डिजिटल प्रोफाइल बनाने में रुचि नहीं, महानिदेशक का नोटिस जारी

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के बेसिक शिक्षा विभाग ने बच्चों की डिजिटल प्रोफाइल बनाने के लिए निर्देश दिए थे, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण कार्य में देरी हो रही है। प्रदेश के 4 करोड़ बच्चों में से केवल 4 करोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 12 May 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों की डिजिटल प्रोफाइल बनाने में रुचि नहीं, महानिदेशक का नोटिस जारी

शाहजहांपुर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों के शैक्षिक स्तर बढ़ाने से लेकर डिजिटलीकरण करने तक भरपूर प्रयास कर रहा है। कुछ भी अच्छा करने के लिए दिए गए आदेश को प्रभावी बनाने से पहले ही जिम्मेदारों की लापरवाही व्यवस्थाओं पर भारी पड़ रही है। जिससे तय समय में पूर्ण होने वाले कार्य वर्षों तक चलते रहते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग में प्रत्येक बच्चे की डिजिटल कुंडली बनाने के लिए प्रोफाइल बनाए जाने के लिए पूरे प्रदेश में बीएसए को निर्देश दिए गए थे, कि बच्चों की जन्म कुंडली से लेकर पूरा डेटा डिजिटल तरीके से फीड करने के अध्यापकों को लगाकर कार्य को पूर्ण किया जाए, लेकिन कई महीने बीतने के बाद भी पूरे प्रदेश के बच्चों की प्रोफाइल पूर्ण करना दूर की बात अभी लाखों बच्चों की प्रोफाइल बनना शुरू भी नहीं हैं।

प्रदेश के करीब चार करोड़ 11 लाख 69 हजार 648 बच्चों के सापेक्ष चार करोड़ तीन लाख 23 हजार 404 बच्चों की डिजिटल प्रोफाइल तैयार हो पाई है। तथा एक लाख 17 हजार 319 बच्चों की प्रोफाइल बनना शुरू तो हो गई, लेकिन पूर्ण नहीं हुई। वहीं पूरे प्रदेश में सात लाख 28 हजार 925 बच्चों की डिजिटल प्रोफाइल बनना भी शुरू ही नहीं हैं। सभी बच्चों की प्रोफाइल को जल्द बनकर पूर्ण करने के लिए महानिदेशक शिक्षा की ओर से सभी बीएसए को फटकार के बाद कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए हैं। बच्चों की छात्र प्रोफाइल बनाने में फिसड्डी जिलों में कन्नौज, आजमगढ़, महराजगंज, दियोरिया, श्रावस्ती तथा शाहजहांपुर शामिल हैं। यदि मंडल की बात करें तो बरेली मंडल में सबसे खराब स्थिति शाहजहांपुर की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें