Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरShahjahanpur DM Reviews Pending Cases with SDMs Urges Timely Resolution by December 31

लंबित वादों का निस्तारण 31 दिसंबर तक शत प्रतिशत पूर्ण हो: डीएम

शाहजहांपुर में, डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने एसडीएम के साथ लंबित वादों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी लंबित मामलों का निस्तारण 31 दिसंबर तक किया जाए। विशेष ध्यान देते हुए, 3 और 5 वर्ष से...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 23 Nov 2024 11:38 PM
share Share

शाहजहांपुर। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में धारा 116 धारा 24 एवं धारा 34 के लंबित वादों के संबंध में एसडीएमों के साथ बैठक की गई। डीएम ने तहसीलवार लंबित वादों का धारावार समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम को निर्देश दिए, कि विशेष ध्यान देकर लंबित वादों का नियमित तिथियां लगाकर एवं सुनवाई कर निस्तारण करें। उन्होंने कहा जो भी 3 वर्ष एवं 5 वर्ष से अधिक लंबित वादों का रोस्टर बनाकर कार्रवाई करें। कार्य में लापरवाही पाए जाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। सभी लंबित वादों का निस्तारण 31 दिसंबर तक शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाए। भूमि पैमाइश का दैनिक रोस्टर बनाकर कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें। इस एडीएम वित्त डा.सुरेश कुमार, एडीएम प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, एडीएम न्यायिक राशिद अली, सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें