Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरShahjahanpur DM Reviews Development Projects Based on CM Dashboard Performance

कर निर्धारण अधिकारी अनुपस्थित, आईजी स्टाम्प कार्य की प्रगति खराब, मांगा स्पष्टीकरण

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। नगर निगम के कर निर्धारण अधिकारी की अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण मांगा गया। डीएम ने खराब ग्रेडिंग वाले विभागों को सुधारने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 19 Sep 2024 10:58 AM
share Share

शाहजहांपुर। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में की गई। बैठक में नगर निगम के कर निर्धारण अधिकारी के अनुपस्थित होने तथा आईजी स्टाम्प कार्य की प्रगति खराब होने पर डीएम ने स्पष्टीकरण के निर्देश दिए। कोई भी आवेदन लंबित न रहे समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण किया जाए। डीएम ने राजस्व वसूली में निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली पूर्ण करें। जिन विभागों की ग्रेडिंग खराब है, वह इस माह में पूर्ण कर लें और जिन विभागों की ग्रेडिंग अच्छी है वह बनी रहे। ग्रेडिंग एक्चुअल होनी चाहिए। ग्रेडिंग में गिरावट आने पर संबंधित विभागीय अधिकारी के प्रति कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीएम ने सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट में खराब श्रेणी -सी, डी एवं ई वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों पर विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कार्यों व योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाते हुए बेहतर परफॉर्मेंस प्रदर्शित करें। कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि कार्यों में शिथिलता व लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य अच्छी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कार्यदयी संस्थाओं द्वारा नई सड़कों का निर्माण एवं सड़कों के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण का कार्य, ओडीआर, एमडीआर, राजमार्गों के अनुरक्षण की स्थिति सहित सेतुओं का निर्माण सहित समस्त निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ डा. अपराजिता सिंह, एडीएम वित्त डा. सुरेश कुमार, डीडीओ पवन कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें