ग्रामीण क्षेत्रों के 95 क्रय केंद्रों पर धान की आवक कम
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में धान खरीद के लिए स्थापित 95 क्रय केन्द्रों को शून्य करने का आदेश दिया है। यह निर्णय केंद्रों पर आवक कम होने के कारण लिया गया। अब...
शाहजहांपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों धान खरीद के लिए स्थापित 95 क्रय केन्द्र का कांटा शून्य करने का आदेश दिया है। इसका कारण केंद्रों पर आवक कम होनी बताई गई है। डीएम ने उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। डिप्टी आरएमओ राकेश मोहन पाण्डेय ने बताया कि जनपद मे अब तक धान खरीद तीन लाख 15 हजार एमटी टन खरीद लक्ष्य के सापेक्ष 2 लाख 78 हजाथ 700 मीट्रिक टन हुई है। जोकि लक्ष्य का 88.48 फीसदी है। यह खरीद 28 हजार 471 किसानों से हुई है। इनमें 97 फीसदी किसानों का भुगतान किया जा चुका है। 646 करोड का भुगतान होना था, जिसके सापेक्ष 626 करोड़ भुगतान हो चुका है। उन्होंने बताया कि बात अगर पिछले बार लक्ष्य की करे तो 3 लाख 60 हजार लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष 2 लाख 92 हजार एमटी खरीद हो गई थी। पिछले साल 80 फीसदी खरीद हो हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।