विद्युत ट्रिपिंग समस्या में सुधार लाया जाए: डीएम
शाहजहांपुर में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने उद्योग एवं व्यापार बंधु की बैठक की। उन्होंने समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। ट्रकों में रिफ्लेक्टर लगाने, ओवरलोडिंग पर कार्रवाई,...
शाहजहांपुर। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में उद्योग एवं व्यापार बंधु की बैठक की गई। बैठक में उद्योग बंधु द्वारा बताई गई समस्याओं के दृष्टिगत डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं पर प्राथमिकता पर निस्तारण कराया जाए। एआरटीओ को कहा कि ट्रक, ट्रैक्टर ट्रॉली आदि वाहनों में रिफ्लेक्टर लगवाना निश्चित करें, जिससे कोहरे में वाहन चलाने में समस्या न हो। वाहनों में ओवर सवारी एवं ओवरलोडिंग पर विशेष कार्रवाई हो। विद्युत ट्रिपिंग समस्या दृष्टिगत विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि इस समस्या में सुधार लाया जाए। सड़कों पर दुकानदार द्वारा किया जा रहा अतिक्रमण एवं सड़कों पर गलत तरीके से खड़े किए जा रहे वाहनों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।डीएम ने उद्योग बंधुओ से कहा कि कोई भी समस्या होने पर बैठक के अलावा किसी भी कार्यालय कार्य दिवस में आकर अपनी समस्या को बता सकते हैं, उसका निस्तारण गंभीरता से कराया जाएगा। जनपद के लोगों का रोजगार बढ़े और आय में बढ़ोतरी हो। इस दौरान एसपी राजेश एस., नगर आयुक्त डा.बिपिन कुमार मिश्रा, सीडीओ डा.अपराजिता सिंह, एडीएम प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, सिटी मजिस्ट्रेट एवं उपायुक्त उद्योग सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।