Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsShahjahanpur District Prepares for Wheat Procurement 144 Centers Approved

गेहूं खरीद के लिए 144 क्रय केंद्रों को हरी झंडी

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में किसानों की फसल को सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीदने की तैयारियां युध्दस्तर पर शुरू की गई हैं। जिले में 144 क्रय केंद्रों की पहली सूची जारी की गई है। गेंहू की खरीद 1 मार्च से शुरू होगी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 18 Jan 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on

शाहजहांपुर,संवाददाता। किसानों की फसल सरकारी क्रय केंद्रों पर बिके और फसल को लेकर किसानों को प्राइवेट मिलों के चक्कर न काटने पड़े। इसके दृष्टिगत इस बार जिला प्रशासन ने अभी से ही गेंहू खरीद की तैयारियां युध्दस्तर पर शुरु कर दी है। गेंहू क्रय केंद्रों की पहली सूची भी जिला खरीद अधिकारी के अनुमोदन के बाद जारी कर दी गई है। जिसमें 144 क्रय केंद्रों को हरी झंडी दिखाई गयी है। इन केंद्रों में आरएफसी 34, पीसीएफ 35, पीसीयू 32, यूपीएसएस 20, मंडी समिति 3, एफसीआई 20 केंद्र बना लिए गये है। डिप्टी आरएमओ राकेश मोहन पाण्डेय ने बताया कि अभी पहले चरण की सूची जारी की गई है, अभी और केंद्र निर्धारित किए जाएगे। 1 मार्च से जनपद में खरीद प्रारंभ हो जाएगी। किसानों से सीधे खरीद क्रय केंद्रों पर हो, इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। पोर्टल पर किसानों द्वारा अब तक 400 पंजीकरण करा लिए गये है। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जिला खरीद अधिकारी एडीएम प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय को खरीद के लिए नामित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें