Shahjahanpur Development Authority Boosts Progress with New Smart Road Project एनएच-30 से कनेक्ट होगा केरूगंज गल्ला मंडी, व्यापार को लगेंगे पंख, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsShahjahanpur Development Authority Boosts Progress with New Smart Road Project

एनएच-30 से कनेक्ट होगा केरूगंज गल्ला मंडी, व्यापार को लगेंगे पंख

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण के तहत विकास को गति मिलने वाली है। 22 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से नई स्मार्ट रोड बनाई जाएगी, जो केरूगंज गल्ला मंडी से पाकड़ चौकी को एनएच-30 से जोड़ेगी। इससे शहरवासियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 30 March 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
एनएच-30 से कनेक्ट होगा केरूगंज गल्ला मंडी, व्यापार को लगेंगे पंख

शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण बनने के बाद से ही विकास को रफ्तार मिलने जा रही है। तरक्की व सौन्दर्यीकरण के लिए करोड़ों रुपए का कार्य होने जा रहा है। इसको लेकर डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह नगर निगम की समस्याओं व विकास कार्यों के दृष्टिगत बजट दिलाने को शासन से पत्राचार कर रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप नगर निगम में एक नई स्मार्ट रोड केरूगंज गल्ला मंडी से पाकड़ चौकी वाया मघईटोला से एनएच-30 बरेली सीतापुर मार्ग को कनेक्ट करते हुए बनाई जाएगी। इसको बनाने में 22 करोड़ 20 लाख रुपए का खर्च आएगा, जिसमें शासन ने 50 फीसदी धनराशि 11 करोड़ 10 लाख रुपए की स्वीकृति भी कर दी है। केरूगंज चौराहा, पाकड़ चौकी वाया मघईटोला गौशाला से होते हुए एनएच-30 शाहजहांपुर बरेली हाईवे तक स्मार्ट रोड बनने से जहां शहरवासियों को जाम की झाम से निजात मिलेगी, विकास के पथ पर शहरवासी रफ्तार भरेंगे। वहीं, केरूगंज, दलेलगंज के व्यापारियों को भी व्यापार करने में काफी सहूलियत मिलेगी, क्योंकि यह मार्ग उनके लिए सीधा राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ेगा, जिससे सामान के आयात निर्यात करने में सरलीकरण होगा। बरेली, सीतापुर, हरदोई, फर्रखाबाद व लखीमपुर खीरी जनपदों तक आने जाने के रास्ता सुगम हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।