निगोही में एक घंटे तक गिरे ओले, सब्जी की फसल में नुकसान
Shahjahnpur News - निगोही में भीषण गर्मी के बाद मौसम ने अचानक विकराल रूप ले लिया। रविवार शाम तेज आंधी और मूसलाधार बारिश के साथ बड़े ओले गिरे। इससे फसलों को भारी नुकसान हुआ और लगभग दो हजार घरों में बिजली आपूर्ति ठप हो...

निगोही,संवाददाता। भीषण गर्मी में आधी व बारिश के मौसम सुहाना हो गया। तापमान में कमी आई, जिसके बजह से लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन बारिश के पड़े ओले ने झकझोर दिया। रविवार शाम करीब पांच बजे निगोही क्षेत्र में मौसम ने अचानक विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई और कुछ ही मिनटों में आसमान से ओलों की बौछार होने लगी। एक घंटे तक लगातार गिरे बड़े-बड़े ओलों ने पूरे इलाके को जैसे जकड़ लिया। खेतों में सब्जी तथा अन्य फसलें बिछ गईं, आम के बागों से बौर और कच्चे फल झड़कर बर्बाद हो गए।
सड़कों पर चल रहे लोग और मवेशी जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए। ओले इतने भारी और तीव्र गति से गिरे कि, एक फीलिंग स्टेशन के ऑफिस का शीशा टूट गया। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। बारिश और ओलों के साथ बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। जो जहां था, उो वहीं रूकना पड़ा। क्षेत्र के करीब दो हजार घरों में अंधेरा छा गया। ग्रामीणों को रात भर मोबाइल की रोशनी के सहारे गुजारनी पड़ी। निगोही निवासी अखलाक अली ने बताया कि, जीवन में पहली बार इतने बड़े ओले देखे। ओलों की वजह से खेतों में खड़ी गेहूं, सरसों, सब्जियों और आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों की पूरी मेहनत तबाह हो गई। जो जहां था, वहीं रुक गया। ओले गिरने के बाद खेतों में पानी भर गया, जिससे फसलों की सड़न की आशंका भी बढ़ गई है। बारिश और ओलों की मार से कई पेड़ धराशायी हो गए और बिजली के तार टूटने से आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। देर रात तक मरम्मत कार्य जारी रहा, लेकिन अधिकांश इलाकों में बिजली बहाल नहीं हो सकी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।