कड़ाके की ठंड में ट्रेनें लेट, यात्री परेशान
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में कड़ाके की ठंड के कारण कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और अन्य स्थानों पर जाने वाले यात्रियों को प्लेटफार्म पर लंबा इंतजार करना पड़ा। बुजुर्ग और बच्चे सबसे...
शाहजहांपुर, संवाददाता। कड़ाके की ठंड में कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं, जिसके चलते सैकड़ों यात्री प्लेटफार्म पर परेशान रहे। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू, प्रयागराज, लखनऊ तथा वाराणसी सहित विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए कई घंटे यात्रियों को प्लेटफार्म पर जूझना पड़ा। प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा परेशानी बच्चे तथा बुजुर्ग यात्रियों को हुई। ट्रेन संख्या 15012 चंडीगढ़ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दो घंटे देरी से आई, ट्रेन संख्या 15212 जननायक एक्सप्रेस दो घंटे, ट्रेन संख्या 14269 योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस तीन घंटे, ट्रेन संख्या, ट्रेन संख्या 14307 प्रयागराज से चलकर बरेली को जाने वाली नौ घंटे देरी से शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। तथा प्रयागराज को जाने वाली ट्रेन करीब साढ़े चार घंटे देरी से शाहजहांपुर पहुंची। अधिक देरी से आने पर इंतजार कर रहे यात्री बार बार पूछताछ काउंटर पर जानकारी करते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।