Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरSenior Citizens Welfare Society Meeting Highlights Health Benefits and Ayushman Card Insights

कुंभ में जाने के इव्छुक व्यक्ति अपना नाम व फोन नंबर उपलब्ध कराएं : डॉ. विजय

शाहजहांपुर में सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी की बैठक हुई, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य पर चर्चा की गई। आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख तक के बीमा के लाभ बताए गए। रक्तदान शिविर और आगामी कुम्भ के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 17 Nov 2024 11:13 PM
share Share

शाहजहांपुर। सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सरदार पटेल हिन्दू इंटर कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग में मासिक बैठक आयोजित की गई। अध्यक्ष सरोज कुमार श्रीवास्तव ने वरिष्ठ नागरिको के स्वास्थ्य पर महत्व डाला और भारत सरकार के विशेष उपक्रम आयुष्मान कार्ड पर वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाले 5 लाख तक के बीमा की बात बताई। कामता प्रसाद ने भी उक्त विषय पर विचार रखे और अपना अनुभव बताया । देवेंद्र कुमार गुप्ता के प्रश्न पर यह तथ्य भी सामने आया कि आयुष्मान कार्ड अस्वीकार के कजाने पर अनियमिता होने पर डीएम द्वारा इसका निस्तारण कराया जा सकता है। आकाश प्रजापति ने आयुष्मान कार्ड को बनाए जाने की प्रक्रिया और आवश्यक प्रमाण पत्रों की जानकारी दी। आमंत्रण पर कमांडिंग ऑफिसर प्रमोद कुमार गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिन्होंने भविष्य के लिए सोसाइटी द्वारा जनहित के कार्यों में योगदान देने का आश्वासन दिया। रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव डा.विजय जौहरी ने रक्तदान व शिविर संबंधी रोचक व आवश्यक जानकारी दी। साथ ही आगामी माह में प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुम्भ में वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित किया और वहां उनके व संस्था के द्वारा वहां मिलने वाले संसाधन और सहायता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि इछुक व्यक्ति अपना नाम व फ़ोन नंबर उनको दे ताकि उसके अनुरूप कुम्भ में ठहरने की व्यवस्था की जा सके। बैठक में विष्णु प्रकाश गुप्ता, सर्वेश कुमार गुप्ता, हरचरण मिश्रा, राज कुमार, ओंकार मिश्रा, राणा परवीन, दिनेश चंद्र शुक्ला, वीके सक्सेना, देवी चरण श्रीवास्तव, ओम प्रकाश गुप्ता, महेंद्र कुमार कंचन, देवेंद्र कुमार गुप्ता, प्रभा सिन्हा, कमला त्रिपाठी, राज भूषण जौहरी, महेश गुप्ता, छोटे लाल, कामता प्रसाद, अतुल कुमार गुप्ता, समीर सक्सेना आदि मौजूद रहे। संचालन सचिव सर्वेश कुमार गुप्ता ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें