Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsSenior Citizens Society Discusses One Nation One Election and Operation Sindoor in Shahjahanpur
सीनियर सिटीजन ने की आरक्षण व्यवस्था लागू करने की मांग
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में सीनियर सिटिजन सोसायटी की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर खुशी जताई गई। वरिष्ठ नागरिकों ने एक देश एक चुनाव और आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग की। इसके अलावा, पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ सख्त...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 9 May 2025 12:46 AM

शाहजहांपुर, संवाददाता। सीनियर सिटिजन सोसायटी के पदाधिकारियों ने बैठक कर ऑपरेशन सिंदूर पर खुशी जताते हुए विभिन्न विषयों पर चर्चा की। नगर निगम के सभागार में गुरुवार को मासिक बैठक का आयोजन में वरिष्ठ नागरिकों द्वारा एक देश एक चुनाव व ऑपरेशन सिंदूर समर्थन करते हुए, आर्थिक आधार पर आरक्षण व्यवस्था लागू की मांग की। बैठक में पाकिस्तान व आतंकवाद पर सख्त कदम उठाए जाने को लेकर मांग की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष उमेश चंद्र पाठक, कोषाध्यक्ष राजेश शुक्ला, जिला महामंत्री सत्य प्रकाश तिवारी, विमल गोयल, प्रसाद पांडे, मीनू मिश्रा, आशा पाल, शरद राही आदि शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।