कलान में सेक्टर मजिस्ट्रेटों पर कोविड रोकथाम की जिम्मेदारी

कोविड 19 के देहात में बढ़ते असर को रोकने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। विकास खण्ड में सेक्ट्रर मजिस्ट्रटों को तैनात किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 17 May 2021 11:41 PM
share Share

कोविड 19 के देहात में बढ़ते असर को रोकने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। विकास खण्ड में सेक्ट्रर मजिस्ट्रटों को तैनात किया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट गांव में सेनेटाइजेशन कराएंगे, साथ ही घर-घर जांच और टीकाकरण आदि की देखरेख करेंगे।

कलान क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मरीजों से प्रशासन सतके में आ गया। क्षेत्र में बुखार खांसी से लगातार हो रही मौतों से हड़कंप मचा है, हालांकि प्रशासन की ओर से मौतों पर कोई पुष्टि नहीं की गई है। देहात में साफ सफाई को लेकर प्रशासन कार्य शुरू कर दिया है। वहीं निगरानी समिति का गठन करके कोरोना के रोकथाम के लिए घर घर जांच टीकाकरण आदि शुरू काया गया है। गांव में सेनेटाइजेशन भी कराया जा रहा है। टीम लोगों को जागरूक भी कर रही हैं। तहसदीदार अजय कुमार यादव, बीडीओ डा. अखिलेश त्रिपाठी टीमों पर मानीटरिंग कर रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एमओआईसी डा. आयेन्द्र कुमार यादव, एएनएम आशा वर्कर के साथ लगातार गांवों में लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें