परिषदीय विद्यालयों की दूसरी सत्रीय परीक्षा 25 जनवरी से
Shahjahnpur News - जनपद के परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2024-25 की दूसरी सत्रीय परीक्षा 25 जनवरी से शुरू होगी। यह परीक्षाएं 30 जनवरी तक चलेंगी और लगभग 3.25 लाख बच्चे इसमें शामिल होंगे। शिक्षा...
जनपद के परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2024-25 की दूसरी सत्रीय परीक्षा 25 जनवरी से शुरू की जाएगी, यह परीक्षाएं 30 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी। जिले के करीब सवा तीन लाख बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा की तैयारी को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी पूर्ण कर ली गई है। शासन स्तर से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। सर्दियों की छुट्टियां समाप्त होने के बाद परिषदीय विद्यालय खुलने पर बच्चों की परीक्षा कराई जाएगी। इसके साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि दिसंबर तक पढ़ाए गए पाठ्यक्रम के आधार पर दूसरी सत्रीय परीक्षाओं का आयोजन किया जाए। परीक्षाएं 10 नंबर की होंगी। इनके नंबर मार्च में जारी होने वाले फाइनल रिजल्ट में जोड़े जाएंगे।
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने बीएसए को निर्देश दिए हैं कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विद्यालय के ही शिक्षकों द्वारा किया जाएगा। परीक्षा के आयोजन का पूरा दायित्व प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक, खंड शिक्षा अधिकारी का होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।