यात्री शेड को एसडीएम ने अतिक्रमण मुक्त कराया
मीरानपुर कटरा में सांसद निधि से बने यात्री शेड को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। एसडीएम जीत सिंह ने पुलिस बल के साथ शेड को खाली कराया और फास्ट फूड स्टाल को हटवाया। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में...
मीरानपुर कटरा। सांसद निधि से बना यात्री शेड फास्ट फूड स्टाल बन गया। एसडीएम ने आज ईओ और पुलिस बल के साथ पहुंचकर शेड को खाली कराया। शेड के आसपास भी अतिक्रमण हटवा दिया और दुबारा अतिक्रमण होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। मेन चौराहा रोडवेज गेट पर सांसद अरुण सागर ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ माह पहले सांसद निधि से यात्री शेड का निर्माण कराया है। अतिक्रमण के कारण मुसाफिरों के लिए शेड की उपयोगिता शून्य रही। शेड के सामने फास्ट फूड स्टाल लग गया। शेड के अंदर ग्राहकों के बैठने और फूड सर्व करने के लिए टेबल और बेंच लग गये। प्रभारी मंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के चलते आज एसडीएम जीत सिंह ने भ्रमण के दौरान मेन चौराहा पर पसरे अतिक्रमण का संज्ञान लिया। एसडीएम के निर्देश पर पुलिस बल समेत नगर पंचायत ईओ कल्पना शर्मा भी कर्मचारियों के साथ पहुंच गयीं। यात्री शेड से टेबल और बेंच हटवाए। शेड के आगे बने बांस के छप्पर और फूड स्टाल हटवा दिया। जलालाबाद रोड पर भी खोमचे और ठेले आदि हटवाए। दुबारा अतिक्रमण होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान प्रशासनिक अमले से भाजपा कार्यकर्ताओं की मामूली नोंकझोंक भी हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।