गोशाला में घायल पशुओं का समुचित इलाज कराने के एसडीएम ने दिए निर्देश
Shahjahnpur News - एसडीएम जीत सिंह ने मीरानपुर कटरा की अस्थाई गोशाला का औचक निरीक्षण किया। सड़क दुर्घटना में घायल पशुओं का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए। गोशाला में कई जगह कूड़ा मिलने पर नाराजगी जताई और साफ सफाई रखने...
तिलहर। एसडीएम जीत सिंह ने मीरानपुर कटरा की अस्थाई गोशाला का औचक निरीक्षण किया। सड़क दुर्घटना में घायल पशुओं का समुचित इलाज कराने के निर्देश उन्होंने ईओ कल्पना शर्मा को दिए। रविवार की शाम एसडीएम जीत सिंह अचानक गौशाला पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले पशुओं को दिए जाने वाले हरे चारा और भूसे की स्थिति का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने गोशाला में मौजूद 43 गायें व 09 नंदी को देखा। गोशाला में कई जगह कूड़ा लगे मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई और साफ सफाई रखने के कड़े निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल 2 गौवंश गौशाला में मौजूद है, जिनका इलाज कर्मचारियों द्वारा कराया जा रहा है।
गोशाला में लगने वाले कर्मचारियों का ड्यूटी चार्ट एवं पशुओं को दिए जाने वाले चारे का कोई रोस्टर एसडीएम को नहीं मिला। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। एसडीएम जीत सिंह ने नगर पालिका के कर्मचारियों को गोशाला की सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।