Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरSDM Inspects Sanitation in Tilhar Directs Improvement in Waste Management

एसडीएम ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

तिलहर में एसडीएम जीत सिंह ने सफाई व्यवस्था की जांच की। उन्होंने कई मोहल्लों में कूड़ा पाया और ईओ कल्पना शर्मा को सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि कूड़ा उठने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 15 Nov 2024 12:04 AM
share Share

तिलहर। सफाई व्यवस्था को लेकर एसडीएम जीत सिंह ने कई मोहल्लों में अचानक पहुंचकर निरीक्षण किया। कई जगह नालियों में कूड़ा मिलने पर उन्होंने ईओ कल्पना शर्मा को सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। गुरुवार को एसडीएम जीत सिंह अचानक बार्ड नंबर 20 और 21 पहुंचे। उन्होंने ईओ कल्पना शर्मा के साथ इन मोहल्लों की सफाई व्यवस्था को देखा। कई जगह गलियों में कूड़ा मिलने पर उन्होंने लोगों से कूड़ा उठने के बाद सड़क पर कूड़ा न डालने की अपील की। इसी के साथ कई नालियों में कूड़ा पड़ा मिलने पर उन्होंने ईओ को सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि कूड़ा उठने के बाद सड़कों पर कूड़ा न डाला जाए। इस दौरान राजस्व निरीक्षक सुशांत कुमार, सफाई निरीक्षक राजीव कुमार, नईम फरीदी, सुमित कुमार, अरविन्द कुमार, दीपक सक्सेना आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें