Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsSDM and CO Inspect Route for Holi Celebration in Puvayan Promoting Harmony Between Communities

अफसरों ने बड़ागांव में लाट साहब जुलूस के रूट का निरीक्षण किया

Shahjahnpur News - पुवायां के बड़ागांव में एसडीएम संजय पाण्डेय और सीओ निष्ठा उपाध्याय ने होली के त्योहार को सौहार्द से मनाने की अपील की। उन्होंने गांव का निरीक्षण किया और मुस्लिम तथा हिंदू समुदाय के लोगों से बातचीत की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 10 March 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
अफसरों ने बड़ागांव में लाट साहब जुलूस के रूट का निरीक्षण किया

पुवायां के बड़ागांव में सोमवार को एसडीएम और सीओ ने लाट साहब के निकलने वाले रूट का निरीक्षण किया और वहीं ग्रामीणों से बात कर होली का त्योहार सौहार्द से मनाने की अपील की, होलिका स्थल और पूरे गांव का निरीक्षण भी किया। एसडीएम संजय पाण्डेय और सीओ निष्ठा उपाध्याय ने बड़ागांव के पंचायत घर में एक बैठक कर गांव के लोगों से वार्ता की। वहीं, मुस्लिम पक्ष के लोगों ने कहा कि जब गांव में लाट साहब का जुलूस खत्म हो जाएगा, उसके बाद हम लोग नमाज पढ़ने जाएंगे। वहीं हिंदू पक्ष ने कहा 1 तक जुलूस खत्म हो जाएगा। मुस्लिम लोग उसके बाद नमाज पढ़ने जाएंगे। वहीं एसडीएम संजय पांडे ने कहा कि जिसे रंग से एलर्जी हो या परहेज करता हो वह आदमी रंग के समय घर से न निकले। मस्जिद के इमाम हामिद आजाद ने कहा कि जब जुलूस खत्म हो जाएगा, उसके बाद सभी लोग नमाज पढ़ने जाएंगे। रंग के समय अगर कोई निकलता है और उसके ऊपर रंग पड़ जाए तो किसी बात का विरोध न करें या तो रंग के समय घर से न निकले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।