Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsSchool Van Accident in Miranpur Katra Two Children Injured

ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से स्कूली वैन चालक व दो छात्र जख्मी

Shahjahnpur News - मीरानपुर कटरा में राम मुरारी पब्लिक स्कूल की वैन ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में दो बच्चे और वैन चालक घायल हुए। बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां एक बच्चे को बरेली रेफर किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 22 Nov 2024 11:03 PM
share Share
Follow Us on

मीरानपुर कटरा। राम मुरारी पब्लिक स्कूल की स्कूल वैन ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ गई। दो बच्चे और वैन चालक घायल हो गए। बच्चों को सुबह 8 बजे जैतीपुर क्षेत्र से स्कूल वैन चालक सुनील कुमार राममुरारी पब्लिक स्कूल कटरा लेकर आ रहा था। गढ़िया रंगीन जैतीपुर मार्ग पर प्रधान फिलिंग स्टेशन भनपुरा के सामने धान भरे ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। स्कूली वैन क्षतिग्रस्त हो गई। वैन में आधा दर्जन बच्चे थे। हादसे के बाद राहगीरों ने वैन से बच्चों को निकाला। कक्षा 5 के देव कुमार राठौर पुत्र अमर सिंह राठौर निवासी ग्राम रसेवन और अंश प्रताप सिंह पुत्र राजीव सिंह निवासी निवासी कुनिया बिहारीपुर घायल हो गए। बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। देव कुमार को बरेली रेफर कर दिया गया है। अंश कुमार को प्राथमिक चिकित्सा के बाद घर भेज दिया गया। हादसे में वैन चालक सुनील कुमार को भी चोट आई है। प्रधानाचार्य डा. लवलेश दत्त ने बताया सभी बच्चे सकुशल हैं। एक छात्र को उपचार के लिए बरेली भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें