बच्चों में भी होनी चाहिए समाज सेवा की ललक

तिलहर के सेंट मैरीज कॉन्वेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 'ईयर ऑफ केयर 2024' समारोह आयोजित किया गया। शिक्षकों और छात्रों ने लखोहा गांव में जरूरतमंदों को कपड़े और खाने का सामान वितरित किया। स्कूल के बच्चों...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 23 Nov 2024 11:49 PM
share Share

तिलहर। सेंट मैरीज कॉन्वेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में “ईयर ऑफ केयर 2024” समाज सेवा समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षकों एवं बच्चों ने लखोहा गांव पहुंचकर ज़रूरतमन्द लोगों को कपड़े एवं खाने का सामान वितरित किया। शनिवार को प्रबंधक लाइजू एन्टनी ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ बच्चों में समाज सेवा की भी ललक होनी चाहिए।समाज सेवा से लोगों को लाभ मिलता है। प्रधान सुधीर गंगवार ने स्कूल के बच्चों की समाजसेवा के भाव की सरहाना की। इसी के साथ स्कूल के कुछ बच्चों ने समाज सेवा के भाव के साथ गांव का सर्वेक्षण किया तथा कुछ परिवारों से प्रश्नावली भरवाई। बच्चों ने ग्रामीणों को बच्चों को शिक्षाग्रहण कराने तथा स्वच्छता के बारे में जागरूक किया।

इस दौरान प्रधानाचार्य सिस्टर अविला, प्रकाश सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, अनन्या सिंह, दक्ष प्रताप सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, अर्जुन, आयान खां आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें