भारतीय स्टेट बैंक रोजा शाखा में दो दिन से लेनदेन प्रभावित
Shahjahnpur News - भारतीय स्टेट बैंक की रोजा मंडी शाखा में लेनदेन दो दिन से ठप है। ट्रांसफार्मर में खराबी के कारण सर्वर सिस्टम ध्वस्त हो गया, जिससे खाता धारक बैंक आकर बिना लेनदेन किए लौट रहे हैं। शाखा प्रबंधक ने उच्च...
भारतीय स्टेट बैंक की रोजा मंडी शाखा में दो दिन से लेनदेन ठप पड़ा हुआ है। खाता धारक बैंक आकर बिना लेनदेन किए वापस लौट गए। सामान्य खाता धारक सहित कई व्यापारियों के लेनदेन अधिक प्रभावित हुए। सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक रोजा मंडी के सामने लगे ट्रांसफार्मर में अचानक खराबी आ जाने के कारण बैंक में न्यूट्रल लाइन में हाई वोल्टेज करेंट आ जाने से सर्वर का सिस्टम ध्वस्त हो गया। सर्वर सिस्टम ध्वस्त होने से लेनदेन का काम जहां का तहां रूक गया। शाखा प्रबंधक ने उच्च अधिकारियों को पूरी जानकारी दी। सोमवार को ही इंजीनियर सर्वर सही करने में जुट गए। मंगलवार की शाम तक सर्वर पूरी तरह से ठीक नहीं हो सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।