ग्रीट एंड मीट कार्यशाला का आयोजन
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में भारतीय स्टेट बैंक की सीतापुर आंख अस्पताल शाखा पर ग्रीट एंड मीट कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें प्रमुख अतिथि वेद प्रकाश गुप्ता और विशिष्ट अतिथि सचिन बाथम शामिल हुए। कार्यक्रम में...
शाहजहांपुर। भारतीय स्टेट बैंक की सीतापुर आंख अस्पताल में शाखा पर ग्रीट एंड मीट कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के ज़िला अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता मुख्य अतिथि व महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम के उद्घाटन में टाउन हॉल ब्रांच के मुख्य प्रबंधक सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता, महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम, जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह सेठ, प्रांतीय मंत्री नारायण दास अग्रवाल, युवा ज़िला अध्यक्ष व प्रांतीय मंत्री उवैस हसन खां व महानगर महामंत्री अमित शर्मा को बुके देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत बैंक अधिकारियों ने व्यापारियों से सीधे संवाद शुरू किया। उनकी समस्याओं और सुझावों को नोट करके बारी-बारी से उत्तर दिए ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।