मेंहदी प्रतियोगिता में सविता बनी विजेता
कलान में मेंहदी प्रतियोगिता में सविता ने जीत हासिल की। उन्होंने सबसे सुंदर मेंहदी की आकृतियां बनाई। प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कलान। मेंहदी प्रतियोगिता में सविता विजेता बनी।सविता ने सबसे सुंदर मेंहदी की आकृतियां बनाई। बुधवार को कौंही गांव के शेर बहादुर सिंह विद्यालय में छात्राओं को कला के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए हरियाली तीज पर मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य सुमन कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।प्रतियोगिता छात्राओं ने हाथ पर सुंदर डिजाइनों को उकेर कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता में सविता शाक्य ने प्रथम, जैनव ने दूसरा तथा रवीति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। संचालक आदित्य यादव ने छात्राओं को मेंहदी के सांस्कृतिक महत्व से परिचित करवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।