Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsSant Gadge Baba s 149th Jayanti Celebrated in Lodi Pur with Focus on Social Reforms

संत गाडगे बाबा की 149वीं जयंती मनाई गई

Shahjahnpur News - सामाजिक संस्था सन्त गाडगे जन कल्याण समिति ने गाडगे भवन में संत गाडगे बाबा की 149वीं जयंती मनाई। डा. दोदराम वर्मा ने बाबा को स्वच्छता अभियान का जनक बताते हुए समाज में अशिक्षा, अस्पृश्यता और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 23 Feb 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
संत गाडगे बाबा की 149वीं जयंती मनाई गई

सामाजिक संस्था सन्त गाडगे जन कल्याण समिति के तत्वावधान में नगर के लोदीपुर क्षेत्र स्थित गाडगे भवन में संत गाडगे बाबा की 149वीं जयंती मनाई गई। समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानाचार्य डा. दोदराम वर्मा ने गाडगे बाबा को स्वच्छता अभियान का जनक बताते हुए कहा कि उन्होंने समाज से अशिक्षा, अस्पृश्यता, पशु बलि, दहेज प्रथा, नशाखोरी आदि कुरीतियों को समाप्त करने के लिए आजीवन कार्य किया, अनेक स्कूल कॉलेज, छात्रावास, नदियों के घाट तथा रैन बसेरों का निर्माण कराया। युवा वर्ग को परिश्रम , आत्मनिर्भरता, नैतिकता, पारस्परिक सहयोग, कथनी करनी में समानता लाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विमला वर्मा, रीतिका वर्मा, आशा गौतम, कुसुम गौतम, मधु तिवारी, नीलम तिवारी, मिथलेश, मीना कनौजिया, आदित्य वर्मा, मदन लाल कनौजिया , अनुराग, अभिषेक, रामवीर सिंह, संजय वर्मा, रामनाथ, शिव शंकर निराला, अनिल सक्सेना, रामेश्वर दयाल आदि उपस्थित रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें