संकल्प ने किया महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन, खूब लोटपोट हुए
Shahjahnpur News - रचनात्मक संस्था संकल्प ने एसएस कॉलेज सभागार में महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में हास्य कवियों ने दर्शकों को लोटपोट किया। स्वामी चिन्मयानंद को मूर्खाधिपति, ममता यादव को मूर्खाधिराज तथा...

रचनात्मक संस्था संकल्प के द्वारा अपने बहु चर्चित कार्यक्रम महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन एसएस कॉलेज सभागार में किया गया। जिसका लोगों ने जी भर आनन्द लिया। जहां एक ओर विभूतियों के अजब गजब श्रृंगार से लोग आनन्दित हुए वहीं दूसरी ओर आमन्त्रित हास्य कवियों ने श्रोताओं को भी खूब लोटपोट किया। हास्य से भरपूर आयोजन में पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री व मुमुक्षु शिक्षा संकुल के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद को मूर्खाधिपति, ज़िला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव को मूर्खाधिराज की से अलंकृत किया गया। इसके साथ ही नगर आयुक्त डॉ़ बिपिन कुमार मिश्र व जेल अधीक्षक मिजाजी लाल व योग विज्ञान संस्थान की जिला महिला प्रमुख ज्योति गुप्ता को मूर्ख शिरोमणि की उपाधि से विभूषित किया गया। यह सम्मान सभी को उनके अपने क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। जब मूर्ख संचालक के सम्मान के लिए कवि डॉ़ इन्दु अजनबी के नाम की घोषणा की गई तो लोगों खूब तालियां बजाकर उनका अभिनन्दन किया। सभी सम्मानित विभूतियों को विशेष जोकरनुमा टोपी, खिलौनों, सब्जियों की माला व विशेष पात्र में रखें बैगन से सम्मानित किया गया। स्वागत का सम्बोधन मूर्ख संस्थापक डॉ़ अवधेश मणि त्रिपाठी द्वारा दिया गया। डॉ़ अवनीश मिश्र ने संस्था का परिचय प्रस्तुत किया। हास्य कवियों में देवेन्द्र दीक्षित शूल, हेमा पांडेय, व विजय तन्हा ने भी अपनी रचनाओं से खूब तालियां बटोरीं। संयोजन में डॉ़ सत्य प्रकाश मिश्र, डॉ़ एस के मिश्र, डॉ़ अनुराग अग्रवाल, डॉ़ केके शुक्ल, हर चरन सिंह दुआ, गुर प्रकाश होरा, आशापाल, शशि गुप्ता, त्रिलोकी नाथ पांडेय, विजय तुली, सर्वेश चन्द्र मिश्र धांधू, उमेश मखीजा व अनामिका अवस्थी का विशेष सहयोग रहा। कवि डॉ़ इन्दु अजनबी के संचालन में हुए सम्मेलन में प्रमुख रूप से डॉ़ आरके अवस्थी, डॉ़ आर के आज़ाद, जेएस ओझा, ओंकार मनीषी, डॉ़ मयंक पांडेय, अभिषेक दीक्षित, डॉ़ आनन्द प्रकाश मिश्र, डॉ़ गौरव मिश्रा, माधवी अश्वनी मिश्रा, गीता पांडेय, द्विजेन्द्र मिश्र, ललित गर्ग, सुनील मूर्ति अंचल, प्रमोद गुप्ता, राजीव गुप्ता, डॉ़ राजेन्द्र कुशवाहा सहित कई लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।